मैं सुरभि B.COM की पढ़ाई कर चुकी हूँ। अब मैं इन्टरनेट डिजिटल मार्केटिंग के साथ जुडकर भारत के सभी वासियों को सरल भाषा में सहीं खेती करने का सही तरीका व् सही योजनओं के बारे में बताना चाहती हूँ जिससे वह अपनी फसल का सही उत्पादन कर सकें और अपने जीवन स्तर में सुधार ला सकें।