दोस्तों हमारे सफल किसान हैं आंध्र प्रदेश के नागा कटारु जिन्होंने गूगल जैसी दुनिया की चुनिंदा कंपनी में एक प्रतिष्ठित नौकरी छोड़ खेती करने का रास्ता चुना है। नागा कटारु गूगल में इंजीनियर की जॉब किया करते थे। गांव की याद आने पर उन्होंने जॉब छोड़ने का फैसला लिया और आज एक सफल किसान है जिनकी वार्षिक आय लगभग 17 करोड रुपए है।
ग्रामीण परिवेश Gramin Parivesh
कटारु आंध्रप्रदेश के कृष्णा ज़िले के गम्पालगुंडम गॉंव से ताल्लुक रखते हैं। इस गॉंव में काफी कम बच्चों की पढ़ाई पूरी हो पाती है। उनके पिता स्कूल के प्रिंसिपल थे इसलिए उनकी स्कूल की पढ़ाई पूरी हुई और कॉलेज भी, पिता के सही मार्गदर्शन और खुद की मेहनत की बदौलत कटारु ने गूगल में नौकरी प्राप्त की।
गूगल में योगदान Google main Yogdaan
गौरतलब है कि गूगल के सबसे उपयोगी गूगल अलर्ट का आईडिया कटारु का ही था जब कटारु ने पहली बार गूगल अलर्ट का आईडिया दिया तो उनके सीनियर ने उन्हें खारिज कर दिया था लेकिन हार ना मानते हुए उन्होंने अपने आइडिया को गूगल संस्थापक के सामने पेश किया इनके इस आइडिया पर सराहना करते हुए गूगल ने 2003 में गूगल अलर्ट लॉन्च किया इसके लिए कटारु के नाम 3 पेटेंट भी हैं।
खेती में करियर Kheti main Career
जब काम में मन नहीं लगा उन्होंने गूगल को छोड़ने का फैसला लिया उस समय गूगल में सिर्फ 110 लोगों का स्टाफ हुआ करता था जिसमे कटारु 40वें सॉफ्टवेयर इंजीनियर थे 8 साल तक सॉफ्टवेयर इंजीनियर के तौर पर नौकरी करने के बाद जब काम में मन नहीं लगा तो उन्होंने गूगल को छोड़ने का फैसला लिया । कुछ नया करने की चाह में कटारु ने इंजीनियरिंग की नौकरी छोड़ फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा और डॉक्यूमेंट्री इन थिएटर और लघु फिल्मों में काम करने लगे। लेकिन गांव की याद आने पर उन्होंने कैलिफ़ोर्निया में 320 एकड़ का फार्म खरीदा और खेती शुरू कर दी। जॉब छोड़ खेती करने का फैसला लिया। तकनीक से बेहद करीब जुड़े होने के बावजूद कटारु ने उस क्षेत्र को चुना जिसकी कोई कल्पना भी नहीं कर सकता था और तो और इन्होने खेती के क्षेत्र में सफलता का जो परचम लहराया वह लाखों करोड़ों किसानों के लिए प्रेरणा दायक है।
निष्कर्ष Conclusion
इस पोस्ट को पढ़ कर एक बात स्पष्ट हो जाती है कि आज हम केवल गेंहू या धान की फसल लेकर ज्यादा मुनाफा नहीं कमा सकते। हम आपको बता रहे हैं सफल किसान कौन-कौन सी फसल से बंपर मुनाफा ले रहे हैं, इसके लिए आप वैकल्पिक खेती की पोस्ट को ध्यान से पढ़ो। यदि आपके मन में किसी विशेष फसल की जानकारी लेने की इच्छा है तो आप कमेंट बॉक्स में लिख सकते हैं। हम उस फसल की पूरी जानकारी आपको अगली पोस्ट में देने का प्रयास करेंगे।
1 thought on “खेती करने के लिए छोड़ दी गूगल की नौकरी”